featured

मिया मल्कोवा की फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से जोश में आए राम गोपाल वर्मा…

राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को ‘सत्या’, ‘कंपनी’ और ‘सरकार’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर रही हैं. इसलिए उन्होंने ऐसे जॉनर में हाथ आजमाया है जो एकदम नया है. उन्होंने अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के साथ हाल ही में शॉर्ट फिल्म ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ बनाई थी जिसे उन्होंने 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज किया था. राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की बात कही है. हालांकि वे बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं ट्विटर पर लोग उनसे चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन राम गोपाल वर्मा अपनी मन की करने के लिए जाने जाते हैं.

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया हैः “गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए, मैं जीएसटी2 पर जल्द ही काम शुरू करने जा रहा हूं…उम्मीद करता हूं खुदा और जीएसटी प्रेमी मेरे साथ होंगे… ”

रामगोपाल वर्मा ने “गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ” के बारे में फेसबुक पर लिखा थाः “गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ न तो फिल्म है, न ही शॉर्ट फिल्म और न ही सीरीज…यह सिर्फ मिया मल्कोवा के बारे में है जो सेक्स के ऊपर बात कर रही हैं. सेक्स के उनके लिए क्या मायने हैं…” मिया ने 2012 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उन्होंने हार्डकोर पोर्न की दुनिया में अपने लिए जगह बना ली. अब देखना यह है कि राम गोपाल वर्मा अगर जीएसटी का सीक्वल बनाते हैं तो इसमें वे किसे कास्ट करेंगे.

Leave a Reply

Exit mobile version