featured

‘खलीबली’ में इस तरह अग्रेसिव दिखे थे रणवीर सिंह, देखिये…

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ पिछले महीने रिलीज हुई थी और अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के सभी गानों को भी रिलीज कर दिया गया है और इन गानों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन फिल्म का एक गाना खलीबली रणवीर सिंह की वजह से खास चर्चा में है. फिल्म के इस गाने में रणवीर का काफी खौफनाक और हैरान कर देने वाला अंदाज नजर आया है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आ रहे रणवीर का इस गाने में अलग अवतार देखने को मिला.

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से हाल ही में एक ‘खलीबली’ गाने का एक मेकिंग वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रणवीर ने फिल्म में अपने लुक को पाने के लिए काफी मेहनत की है. गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है. वीडियो में गणेश, रणवीर को इस गाने के अलग-अलग स्टेप और एक्सप्रेशन बता रहे हैं. वहीं भंसाली भी रणवीर को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म के इस गाने में रणवीर को अग्रेशन और क्रूर नजर आना था और रणवीर इस तरह का दिखने के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आए. गाने में रणवीर सनकी लुक में नजर आए. गौरतलब है कि फिल्म को काफी विरोध के बाद 25 जनवरी को रिलीज किया गया था और फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने देशभर में अब तक 269 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Leave a Reply

Exit mobile version