featured

‘राजी’ फिल्म का तीसरा पोस्टर हुआ रिलीज! देखिये…

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘राजी’ के अब तक तीन पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. जिन्हें आलिया ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर में आलिया के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

‘राजी’ का हुआ तीसरा पोस्टर रिलीज
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजी’ का तीसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इससे पहले फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज किए गए थे. इन तीनों पोस्टर्स में आलिया का लुक काफी अलग दिख रहा है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पहले पोस्टर में वो एक बेटी की तरह दिखाई दे रही हैं. दूसरे में वो एक पत्नी की भूमिका में दिख रही हैं तो तीसरे पोस्टर में वो एक जासूस के किरदार में नजर आ रही हैं. पहले पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘एक बेटी.’ इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगों को टैग किया है.

रविवार को किया था टीजर रिलीज
इससे पहले आलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का टीजर भी शेयर किया था. 39 सेकंड के इस वीडियो में वो बुर्खा पहने किसी से फोन पर बातें कर रही हैं. वीडियो के आखिर में वो कहती हैं ‘हां, मैं राजी हूं.’ और इसके बाद वो अपना चेहरा ढक लेती हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version