Returning to KBC with Amitabh Bachchan!
महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. बिग बी फिर से अपने पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्त करते हुए नजर आएंगे और जल्द ही शो के रेजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाले हैं. हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शो के पहले प्रोमो को रिलीज किया गया है और इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि शो के रेजिस्ट्रेस 6 जून से शुरू होंगे. इस प्रोमो को अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में एक गाना गाते हुए अपने फैन्स को शो के बारे में बता रहे हैं.
एक बार फिर आपके पास करोड़पति बनने का सुनहरा मौका आने वाला है. इसी के साथ यह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन होगा. दर्शक इस गेम शो को इसके कंटेंट की वजह से तो पसंद करते ही हैं लेकिन शो को अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने से शो की चमक दुगनी हो जाती है. शो के प्रोमो में बिग बी बड़े ही लुभावने अंदाज में गाना गाते हुए दर्शकों से पूछ रहे हैं ‘बूझो बूझो बूझो’. इसके अलावा वह यह भी बता रहे हैं कि शो के रेजिस्ट्रेशन 6 जून को रात 8:30 से बजे से शुरू होने वाला है और वह रोजाना सवाल पूछने आ रहे हैं.
इस बार शो की टैग लाइन ‘हर जवाब पूरा करेगा एक अधूरा ख्वाब’ है. गौरतलब है कि अमिताभ आखिरी बार फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर लीड रोल में दिखे थे और फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाले हैं.