featured

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्‍हें खरीदा, देखिए लिस्ट…

RCB Team 2018 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। आरसीबी के पास पिछले सीजन में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी थे लेकिन फिर भी टीम प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को हासिल करने में नाकाम रही थी। टीम ने 4 जनवरी को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और सरफराज खान को पहले ही रिटेन कर लिया था।

नीलामी में आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मॅक्युलम पर बोली लगाकर अपना खाता खोला। मैक्कलम के बाद आरसीबी ने तीन ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिनमें क्रिस वॉक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोमे और मोइन अली शामिल हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया उन्हें भी आरसीबी अच्छी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।

KKR Team 2018 Players List: यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

नीलामी के दूसरे दिन रविवार को आरसीबी ने राइट टू मैच का अधिकार इस्तेमाल करते हुए 6 करोड़ रुपए में स्पिनर युजवेंद्र चहल को खरीदा। इसके बाद टीम ने तीन तेज गेंदबाजों को खरीदा, जिनमें अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी और उमेश यादव शामिल हैं। आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कलम, क्रिस वॉक्स, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मनन वोहरा और उमेश यादव जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

क्रिस वोक्स – 7.40 करोड़
उमेश यादव – 4.20 करोड़
ब्रैंडन मैकलम – 3.60 करोड़
क्विंटन डी कॉक – 2.80 करोड़
युजवेंद्र चहल – 6 करोड़
मनन वोहरा- 1.10 करोड़
कॉलिन डि ग्रैंडहोमे – 2.20 करोड़
मोईन अली -1.70 करोड़
विराट कोहली – 17 करोड़
एबी डी विलियर्स – 11 करोड़
सरफराज खान – 3 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया – 85 लाख
नाथन कुल्टर नाइल – 2.20 करोड़
मंदीप सिंह – 1.40 करोड़
अनिकेत चौधरी – 30 लाख
मुरुगन अश्विन – 2.20 करोड़
पवन नेगी – 1 करोड़
नवदीप सैनी – 3 करोड़
वॉशिंगटन सुंदर – 3.20 करोड़
मोहम्मद सिराज – 2.60 करोड़
टिम साउदी – 7.40 करोड़
पार्थिव पटेल – 1.70 करोड़
अनिरुद्ध जोशी – 20 लाख
पवन देशपांडे – 20 लाख

Leave a Reply

Exit mobile version