featured

सलमान और शिल्‍पा के खिलाफ जातिसूचक टिप्‍पणी के चलते मुकदमा दर्ज…

फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दलित समाज पर कथित जाति सूचक टिप्पणी के मामले में अब कोर्ट के इस्तगासें पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के नागौरीगेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. परिवादी नरेश कंडारा के इस्तगासे पर कोर्ट के आदेश पर नागौरी गेट थाना पुलिस ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. दरअसल यह मामला रिएलिटी डांस शो ‘सुपर डांसर चैप्‍टर 2’ का है, जहां सलमान खान अपनी हीरोइन कैटरीना के साथ फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे.

परिवादी ने आरोप लगाया की फिल्म अभिनेता सलमान खान ने फिल्म टाइगर जिंदा के दौरान एक इंटरव्यू में वाल्मिकी समाज पर जातिसूचक टिप्पणी की. जिससे दलित और वाल्मिकी समाज की भावनाए आहत हुई है. गौरतलब है कि इसकों लेकर प्रदेशभर में वाल्मिकी समाज के लोगों ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का विरोध भी किया था. साथ ही प्रदर्शन कर अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

सलमान खान के साथ ही शिल्‍पा शेट्टी ने भी इस शो में, यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया. इन दोनों की इस टिप्‍पणी के चलते वाल्मीकि समाज एक्शन कमिटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा था. शिल्पा डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्‍टर 2’ में बतौर जज नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version