featured

दायर याचिका की सुनवाई के लिए जोधपुर पहुंचे सलमान खान!

काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पहले 5 साल की सजा मिली थी जिसके बाद उसे निलंबित करने के लिए याचिका दायर की गई जिसकी सुनवाई के लिए सलमान खान जोधपुर पहुंच गए हैं. इस मामले में सलमान को 10 हजार रुपए बतौर जुर्माना भी लगाया गया था. जिसके बाद 7 अप्रैल को जमानत मिल गई थी.

जोधपुर पहुंचे सलमान खान
जोधपुर की अदालत ने काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर भरने के लिए भी कहा था लेकिन महज दो दिनों के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. हालांकि सलमान खान को दो दिन जेल में ही बिताना पड़ा था लेकिन इस सजा को सस्पेंड करने के लिए सलमान की तरफ से जोधपुर की अदालत में ही याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए सलमान खान कोर्ट पहुंचे हैं. सलमान के साथ-साथ उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी जोधपुर पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान रविवार शाम तक अपने वकील से मिलेंगे और सोमवार को सुबह के 8:30 बजे वो कोर्ट में पेश होंगे.

5 अप्रैल को कोर्ट ने सुनाई थी सलमान को सजा
पिछले महीने की 5 अप्रैल को कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण केस में 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर सुनाया था. उस दिन कोर्ट का वक्त पूरा हो जाने के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी जिसकी वजह से सलमान को रात जेल में ही बितानी पड़ी. लेकिन दो दिनों के बाद सलमान को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई.

Leave a Reply

Exit mobile version