featured

‘भारत’ में सलमान खान ने किया कैटरीना का ऐसे स्वागत…

SI News Today
Salman Khan did the welcome of Katrina in 'India'

सलमान खान की ईद 2019 में आने वाली फिल्म भारत कई दिनों से काफी सुर्खियों में है. बता दे की इस फिल्म को कुछ दिन पहले ही प्रियंका ने छोड़ दिया था तब से ही बाजार गर्म था की भारत की हीरोइन अब कौन होगी… मंगलवार की सुबह ही ये खबर सामने आई की सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ की एंट्री हो गई है अब इसका औपचारिक तौर पर ऐलान भी हो गया. अब फिल्म में कैटरीना कैफ, सलमान संग इश्क फरमाती नजर आएंगी.

प्रियंका के जाने के बाद से ही फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ के नाम पर चर्चा होनी शुरू हो गई थी. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी कहा था कि वो अपनी फिल्म में कैटरीना को लेना चाहते हैं लेकिन कई दिनों से चल रही बात का समापन हुआ और फाइनली कैटरीना कैफ की इस फिल्म ऑफिशियली एंट्री हो गई है. सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘एक सुंदर सुशील लड़की जिसका नाम कैटरीना कैफ है…स्वागत है आपका ‘भारत’ की जिंदगी में…’

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version