कुछ दिन पहले राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिल्म रेस-3 के एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। यह घटना उस वक्त हुई जब सलमान खान कोर्ट में पेशी के लिए गए थे। 5 जनवरी को सलमान खान काले हिरण केस को लेकर कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे थे तभी छात्र नेता से गैंगस्टर बने लॉरेंस ने सलमान को जान-लेवा धमकी दी थी। सलमान खान की जान को खतरा होने की खबर पर खुद सलमान के पिता सलीम ने मोहर लगाई है। अभी हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस-3 के सेट पर किसी व्यक्ति के हथियार समेत पहुंचने की खबर आई थी। फिल्म रेस-3 की शूटिंग मुंबई में चल रही थी तभी पुलिस को सलमान की जान को खतरा होने की आशंका हुई। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस शूटिंग के सेट पर पहुंची। सलमान को सुरक्षित घेरे में लेने के बाद पुलिस ने सुरक्षित घर तक पहुंचाया। हालांकि सलमान की जान को खतरा होने की खबर मिलते ही शूटिंग कैसिंल कर दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की जान को खतरा होने की खबर पर खुद सलमान के पिता ने मोहर लगाते हुए कहा, ”मुझे इस बात की पूरी जानकारी नहीं कि फिल्म रेस- 3 के सेट पर क्या हुआ है। इस बात की भी जानकारी नहीं हो सकी कि आखिर व्यक्ति कौन था। लेकिन सलमान के पास एक अच्छा सिक्योरिटी टीम है। सलमान के साथ यह कोई पहला मामला नहीं है। इस इंडस्ट्री में लोगों को इस तरह की तमाम चीजों का सामना करना पड़ता है।”
जब सलमान के पिता से यह सवाल किया गया कि, ”क्या गैंगस्टर के खिलाफ कोई लीगल एक्शन लिया जाएगा तो उन्होंने कहा, एक्शन तो केवल यही है कि सलमान सुरक्षित हैं। और अब वह सामान्य तरीके से सूट कर रहे हैं।”