बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान खान अक्सर फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देते हुए नजर आते हैं। इस दौरान खबर है कि दबंग खान जल्द ही अपने फैन्स को एक सुपरहिट नंबर रिक्रिएट कर सरप्राइज देने जा रहे हैं। सलमान खान कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल के लिए एक बार फिर से शर्ट उतारते हुए नजर आएंगे। दरअसल, कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल जल्द ही फिल्म जगत में डेब्यू करने जा रही हैं। ईसाबेल सलमान खान के साथ नहीं, बल्कि अभिनेता सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से डेब्यू करेंगी। खबरों की मानें तो सलमान खान ईसाबेल की इस फिल्म में अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ के रिक्रिएट वर्जन में डांस करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के मूल गाने में कमाल खान ने आवाज दी है। कहा जा रहा है इस बार एक बार फिर से सिंगर अपनी आवाज देंगे। गाने को सिवाय व्यास ने कंपोज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘टाइम टू डांस’ की शूटिंग इस महीने शुरू हो जाएगी। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ईसाबेल के होम टाउन यानी लंदन में होगी। भूषण कुमार और रेमो डिसूजा के द्वारा निर्मित फिल्म में ईसाबेल और सूरज पंचोली एक डांसर की भूमिका में नजर आएंगे।
कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि सलमान खान आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवरात्रि’ में भी स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाले हैं। हालांकि, बाद में सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि सलमान फिल्म में कोई स्पेशल डांस परफॉर्मेंस नहीं देने वाले हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैकलीन फर्नाडींस, बॉबी देओल और डेजी शाह स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।