बॉलीवुड कलेक्शन से लेकर फैंस के प्यार तक जो सबसे आगे खड़ा हुआ इस समय दिखाई दे रहा है उस सुपरस्टार का नाम है सलमान खान जिनको उनके चाहने वाले कई नामों से पुकारते है। सुपरस्टार सलमान खान इन रेस 3 की शूटिंग में बिजी है और इसी दौरान उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर ये है कि सलमान खान की फिल्म का किक का सीक्वेल बनना तय हो गया है पर सलमान खान इस फिल्म में डबल रोल में नहीं नजर आएंगे।
बता दें कि फिल्म किक 2 अगले साल 2019 में दिसंबर के महीने में क्रिशमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। कई दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि सलमान खान फिल्म किक 2 में डबल रोल में नजर आने वाले है पर सलमान के फैंस इस बात को जानकर थोड़े से नाराज जरूर होगें कि सलमान खान का डबल रोल किक 2 में देखने को नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि ये खबर बिल्कुल सच है क्योंकि इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियावाला ने एक बातचीत के दौरना दी।
साजिद ने कहा कि मैं ऐसी सारी खबरों का खंडन करता हूं जो ये कहती है कि किक 2 में सलमान खान का डबल रोल होगा। बता दें कि साजिद ने कहा कि इसमें डबल रोल तो नहीं होगा पर ये सलमान खान की काफी बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। उनका कहना है कि इस फिल्म पर हम काफी काम कर रहे है क्योंकि सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने से पहले उनके स्टारडम और फैंस की पसंद को ध्यान में रखकर फिल्म की कहानी सबके सामने दिखानी पड़ती है।
सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर साजिद बताते है कि सलमान एक बड़े स्टार है जब उनको बताया गया कि फिल्म किक का सीक्वेल बनाने जा रहे है तो उन्होने तुरंत इस बात के लिए हामी भर दी पर वो एक इसके तीन महीने बाद रिएक्ट करते है। कंगना रनौत Bday, इनके आगे सारे खान और कपूर FAIL, जानें क्यों हैं बॉलीवुड की क्वीन ‘हाउसफुल 4’ से जुड़े तीन और एक्टर्स, अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी धमाका! हिचकी गर्ल रानी मुखर्जी अब रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहती है, खोला राज Featured Posts बता दें कि साजिद ने फिल्म किक से 2014 में शुरुआत की थी और फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। सलमान खान सिर्फ किक 2 ही नहीं बल्कि दबंग 3 और भारत के लिए काम करने वाले है और उनके पास डेट्स नहीं है। सलमान खान उन स्टार्स में से है जिनका एक एक पल लाखों की कीमत रखता है। सलमान खान सेट पर आते है तो वो निर्माता और निर्देशक के साथ काफी अच्छे तालमेल से बात करते है जिससे कई बातों में आसानी हो जाती है।