featured

बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की यह फिल्म भी होगी अब चीन में रिलीज

SI News Today

Salman Khan’s next film after Bajrangi Bhaijaan will now be released in China

 

सलमान खान इन दिनो अपनी फिल्म भारत के चलते काफी ज्यादा चर्चा में हैं। चर्चा में रहने की सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रियंका चोपड़ा ने भारत फिल्म में अपना रोल निभाने से मना जो कर दिया है क्योंकि वो इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गई हैं। इतना तो आप भी जानते हैं कि सलमान खान तो पूरे दुनिया भर में पहले से ही फेमस हैं और अब तो वो फिर चाइना जा रहें हैं।

दरअसल सलमान खान की फिल्म सुल्तान अब चीन में रिलीज होगी। और यह फिल्म चीन के सिनेमाघरों में 31 अगस्त को दिखाई जाएगी। आपको ता दे कि इससे पहले सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी चीन में रिलीज गहो चुकी है। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशी व विदेशी फाईटिंग के खिलाड़ी बने थे जो अपने होसलों से हार मान लेता है तेकिन उसकी पत्नी उसे उत्साहित करती है। हालांकि फिल्म में अनुस्का शर्मा ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आई थी।

6 जुलाई 2016 को रिलीज होने वाली यशराज फिल्मस की सुल्तान थी। यह फिल्म सुल्तान अली खान नाम के एक पहलवान की कहानी पर आधारित थी। वहीं इस फिल्म में अनुस्का शर्मा आरफा हुसैन का किरदार निभाते हुए नजर आई थी जो स्वयं एक स्टेट लेवल रेसलर थी। इस फिल्म में अमित साध, अनंत विधात शर्मा और रणदीप हुडा जैसे लोगों ने भी काम किया था। 300 करोड़ 45 लाख का लाईफ टाइम कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने भारत में 36 करोड़ 54 लाख से ओपेनिंग की थी। इतना ही नही इससे पहले भी सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स पर अपनी दस्तक दे दी थी। गौरतलब है कि 2 मार्च को 1700 करोड़ स्क्रींस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म की ओपेनिंग 2.8 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़) से हुई थी। और इस फिल्म ने 5 हफ्तों में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर लिया था।

 

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version