फिल्म ‘रेस 3’ के लिए सलमान खान ने एक रोमांटिक सॉन्ग लिखा है जिसे आतिफ असलम अपनी आवाज देंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गाने को कंपोज करने वाले विशाल मिश्रा ने बताया कि सलमान ने खुद उनके साथ बैठकर इस गाने के हर एक नोट पर काम किया है. इसके लिरिक्स बेहद सुंदर हैं.”
सलमान बने सॉन्ग राइटर
इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक रमेश तौरानी ने बताया, “आतिफ ‘रेस 3’ के हर पार्ट का हिस्सा रहे हैं और अब हमें लगता है कि सलमान द्वारा लिखे गए इस रोमांटिक सॉन्ग के लिए वो परफेक्ट हैं. ये ऑडियंस के लिए एक सरप्राइज होगा.” जानकारी के मुताबिक, इस रोमांटिक सॉन्ग को इस फिल्म के निर्देशक रेमो डीसूजा कोरियोग्राफ करेंगे और इसकी शूटिंग अबू धाबी में ही की जाएगी.
आपको बता दें कि सलमान को म्यूजिक का काफी शौक रहा है. उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ का टाइटल सॉन्ग गाया था. इसी के साथ उन्होंने फिल्म ‘सुलतान’ के भी कुछ सॉन्ग्स गाए थे लेकिन इसी कारण उसे रिलीज नहीं किया गया. अब ‘रेस 3’ के साथ सलमान ने सॉन्ग राइटर के तौर पर अपनी शुरुआत भी कर दी है.
फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और साकिब सलेम ने काम किया है. ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है.