featured

सलमान की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर होगी ‘Race 3’: ज्‍योतिष का दावा

@BeingSalmanKhan   

Salman's biggest blockbuster 'Race 3': Astrology claims

नई दिल्‍ली: सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारों से सजी मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘रेस 3’ को लेकर फैन्स में जबरदस्‍त क्रेज है. सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के ब्‍लॉकबस्‍टर होने के बाद अब फैन्‍स को एक बार फिर ‘भाईजान’ का यह दमदार अंदाज ‘रेस 3’ में देखने की उम्‍मीद है. इस फिल्‍म से यूं तो काफी उम्‍मीदे हैं, लेकिन इस फिल्‍म के ट्रेलर के रिलीज होते ही एक ज्‍योतिष ने इस फिल्‍म के 300 करोड़ क्‍लब में शामिल होने की बात कह दी है. ईद पर रिलीज होने वाली भाईजान की यह फिल्‍म शानदार बिजनेस करेगी और यह कहना है ज्‍योतिष अटलांटा कश्‍यप का. अटलांटा के हिसाब से ‘रेस 3’ के सितारे बुलंद हैं और यह फिल्‍म पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ी क्‍लब में शामिल हो जायेगी.

ज्‍योतिष अटलांटा का गणित बताता है कि ‘रेस 3’ सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म होने वाली है. 15 जून को रिलीज होने वाली ‘रेस 3’ का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है और ट्रेलर में सलमान खान का जबरदस्‍त अंदाज में देखने को मिल रहा है. सलमान के साथ ही बॉबी देओल भी काफी दमदार लुक में दिख रहे हैं. ‘रेस-3’ के मुख्‍य कलाकारों की बर्थडेट से निकाले गए आंकड़ों के अनुसार अटलांटा के अनुसार इस फिल्‍म की सफलता तय है. अटलांटा कश्‍यप की मानें तो अनोखे मैजिकल पावरफुल नंबर 6-9-3 का जन्‍म हुआ है, जिनकी संख्‍या और पॉजेटिव इनर्जी का फिल्‍म को भरपूर सहयोग मिलेगा. इसमें एक जोड़ी नंबर ऐसे हैं, जिसके प्रभाव के कारण ज्‍योतिष नंबर के गेम में थोड़ी दिक्‍कत आती है, मगर उसका असर ऑडियंस पर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा. इसमें 100 प्रतिशत में से सिर्फ 1 प्रतिशत थोड़ी दिक्‍कत पैदा करने वाली है और वो भी न के बराबर.

‘रेस-3’ 15 जून को रिलीज होगी. ज्‍योतिष शास्‍त्र के हिसाब से इस साल ऐसे नंबर कंबिनेशन वाली मूवी आने के चांस न के बराबर हैं. वैसे अटलांटा ने ट्रेलर आउट के पूर्व ही ये गणना कर बता दिया कि फिल्‍म सलमान खान की लाइफ की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. अटलांटा ने कहा कि यह न सिर्फ बड़ी हिट फिल्‍म होगी, बल्कि कमाई के भी सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. अब ज्‍योतिष का दावा कितना सही होता है, यह तो देखना होगा लेकिन इस फिल्‍म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है.

गौरतलब है कि सलमान खान ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले अपने फैन्स को काफी परेशान किया और उनकी जमकर फिरकी ली. हालांकि, उनके फैन्स भी उन्हें काफी अच्छे से जानते हैं और इस वजह से उनके फैन्स 100 परसेंट श्योर थे कि ट्रेलर आज ही रिलीज होगा और अब ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. आपको बता दें कि ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीड रोल में थे लेकिन ‘रेस 3’ में पहली बार सलमान खान नजर आ रहे हैं और फैन्स पहले ही सलमान खान की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

 

Leave a Reply

Exit mobile version