featured

क्रिसमस डे पर पति संग पारंपरिक लिबास में दिखीं सानिया…

आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। किसी भी पर्व को मनाने में बॉलीवुड के सितारे कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। आज के इस खास दिन का सेलीब्रेशन कई बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फेंस के लिए शेयर किया है। क्रिसमस के दिन अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ क्रिसमस ट्री के आगे डांस करती हुई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ट्विंकल ने इस के कैप्शन में लिखा है कि मिस्टर के ने मुझे फिर पेड़ों के आगे डांस करने के लिए मना लिया और उसके बाद सभी को क्रिसमस की बधाई दी है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म के पोस्टर के साथ सभी को क्रिसमस की बधाई दी है। सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक क्रिसमस ट्री के आगे पारंपरिक लिबास में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, ये फोटो शोएब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हाल में आई फिल्म टाईगर जिंदा है कि अपनी साथी बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीन कैफ और फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ सलमान ने ‘मेरी क्रिसमस फ्रॉम टाइगर एंड जोया’ कैप्शन में लिखा है। कैटरीन भी अपनी सबसे अच्छी दोस्त बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ फोटो में नजर आ रही हैं। आलिया ने भी वही फोटो इंस्टाग्राम पर मेरी क्रिसमस कैटी कैप्शन के साथ शेयर की है। इसी के साथ इस बार अभिनेता वरुण धवन ने अपना क्रिसमस सेलीब्रेशन कुछ दूसरे अंदाज में किया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए फोटोज में उनके आस-पास कई सारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version