featured

विराट-अनुष्‍का के रिसेप्‍शन की कमेंट्री करने लगे संजय मांजरेकर, लोगो ने कहा ऐसा…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नवविवाहित जोड़ी ने मंगलवार (26, दिसंबर) रात फिल्म और खेल जगत के अपने दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। इस स्टार जोड़े ने लोअर परेल के सेंट रेगिस फाइव स्टार होटल में अपने दूसरे रिसेप्शन की मेजबानी की। इसपर भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रह चुके और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट-अनुष्का के रिसेप्शन से जुड़ा एक ट्वीट किया है। 26, दिसबंर को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सुंदर वेडिंग रिसेप्शन। शानदार ढंग से ऑर्गनाइज किया गया। विराट अनुष्का को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं। हालांकि इस ट्वीट के बाद मांजरेकर खुद यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा है कि वो वेडिंग रिसेप्शन था, मैच नहीं। जबकि एक कमेंट में लिखा गया है कि पता चल गया कि मांजरेकर भी वहां गए थे।

ट्विटर यूजर सर बुमराह लिखते हैं, ‘साआआर, वो वेडिंग रिसेप्शन है मैच नहीं। कमेंट्री शुरू कर दी।’ अनुराग लिखते हैं, ‘सर जान गए कि आप भी गए थे।’ एडवोकेट लिखते हैं, ‘हम समझ गए कि आप को न्योता मिला था।’ गौतम लिखते हैं, ‘मैन्यू की सभी चीजें चखने के बाद लिखा है।’ एक कमेंट में मांजरेकर से पूछा गया, ‘खाना कैसा था?’ सौरव मिश्रा लिखते हैं, ‘यह बात वहीं बोलकर आ सकते थे। वैसे उम्मीद नहीं थी कि कोई, आपको भी न्योता दिया गया होगा। पर चलो ट्वीट करके बता दिया।’ रौनक नाहटा लिखते हैं, ‘क्या आपको न्योता मिला था?’

बता दें कि कार्यक्रम में शिरकत करने वाली क्रिकेट और खेलों की बड़ी हस्तियों में अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, साइना नेहवाल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमरा, संदीप पाटिल, रविचंद्रन अश्विन जैसे कई नाम शामिल थे। वहीं मनोरंजन जगत से शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन, रेखा, कंगना रनौत, करन जौहर, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, अभिजात जोशी, अनुपमा चोपड़ा, रमेश तौरानी, बमन ईरानी और कुछ अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Exit mobile version