featured

सरगुन मेहता ने पोस्‍ट की ऐसी ड्रेस में फोटो, फैंस ने कहा ऑक्‍टोपस…

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में सरगुन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके कारण वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सरगुन की तस्वीर पर फैंस भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग फोटो पर कमेंट कर रहे हैं कि ऑक्‍टोपस लग रही हो। सरगुन मेहता टीवी के कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। सरगुन ‘फुलवा’, ‘बालिका वधू’, ’12/24 करोल बाग’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही सरगुन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में भी दर्शकों को हंसाते हुए नजर आ चुकी हैं। सरगुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं। सरगुन के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

सरगुन ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मेरा पल इसके साथ ही हैशटैक के साथ लिखा, हैशटैक फिल्म फेयर, फिल्म फेयर पंजाब 2018, लाहौरिये, बेस्ट एक्ट्रेस, पंजाब। सरगुन की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ऑक्‍टोपस लग रही हो। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, क्या अजीब पहना है यह? फैन ने लिखा, चादर पहना है क्या? एक अन्य इंस्ट्राग्राम यूजर ने लिखा, इतना बड़ा ड्रेस।

सरगुन टीवी सीरियल्स के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का सिक्का जमा चुकी हैं। ‘अंगरेज’, ‘लव पंजाब’ और ‘लाहौरिये’ जैसी फिल्मों में सरगुन काम कर चुकी हैं। बता दें कि हाल ही में पंजाबी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए सरगुन मेहता को मोहाली में आयोजित जिओ फिल्मफेयर अवॉर्ड पंजाबी 2018 में फिल्म ‘लाहौरिये’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था। सरगुन ने टीवी के एक पॉपुलर अभिनेता के साथ शादी रचाई है। सरगुन और रवि की मुलाकात जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ’12/24 करोल बाग’ के सेट पर हुई थी। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों 4 साल पहले शादी की थी। सरगुन पति रवि दुबे के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version