मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को अब सुनील ग्रोवर भी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। जी हां, सुनील ग्रोवर जल्द ही अपने नए कॉमेडी शो ‘दन दना दन’ के साथ टीवी जगत पर वापसी करने वाले हैं। इस शो में उनका साथ देती हुई नजर आयेंगी बिगबॉस 11 की विनर रह चुकी अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे।
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जो कि क्रिकेट पर आधारित है, दोनों ही अलग अंदाज में कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं जो देखना काफी रोमांचक रहेगा। प्रोमो में सुनील ग्रोवर एलबीडब्ल्यू का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो कि एक लल्लू बल्ले वाला है। साथ ही इस प्रोमो में आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर्स जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा जैसे मशहूर क्रिकेट भी नजर आये हैं। इतना ही नहीं एक अन्य विडियो में एमएस धोनी, रविंद्र जाडेजा और ड्वेन ब्रावो, सुनील के साथ कॉमेडी करते हुए नजर आये हैं।
विडियो में शिल्पा शिंदे एक गुगली भाभी के किरदार में हैं जिसे क्रिकेट की दुनिया की सारी जानकारी होती है। शिल्पा और सुनील दोनों ही दर्शकों को एक अलग ही अंदाज में हसाते हुए नजर आ रहे हैं।
शो 7 अप्रैल यानी कि आज से शुरू होने जा रहा है और खबर आ रही है कि शो के 20 से 22 एपिसोड ऑनएयर किये जायेंगे।