featured

शाहिद कपूर ने स्वरा भास्कर के ‘ओपन लेटर’ पर किया रिएक्ट…

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली के नाम एक खुला खत लिखा था। इस खत में स्वरा ने ‘जौहर’ और ‘सती’ दिखाए जाने को लेकर कहा था कि वह मात्र एक योनि होने के समान महसूस कर रही हैं। इस खत पर अब ‘पद्मावत’ स्टार शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में राजा रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर कहते हैं कि यह अपने आप में कुछ अजीब है कि कोई ऐसी बात पर्सनल लेवल पर कर रहा है।

फिल्मी मॉन्की की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कहते हैं, ‘मैंने अभी तक वह खत नहीं पढ़ा है। हम अपने कामों में बिजी थे। पर मुझे लगता है कि यह वक्त ऐसी बातें करने के लिए सही नहीं है। फिल्म ‘पद्मावत’ इस वक्त हमारी इंडस्ट्री को रीप्रेजेंट कर रही है। यह ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ है।

शाहिद आगे कहते हैं, ‘हमारे लिए लोगों तक यह फिल्म पहुंचाने का काम बहुत मुश्किल था। यह हमारे लिए एक जंग की तरह था। हमें इस दौरान इंडस्ट्री से बहुत सपोर्ट भी मिला है। लेकिन यह कुछ अच्छा नहीं लगता कि कोई पर्सनल लेवल पर आकर ये सब कहता है। हां ठीक है, सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, जो भी वह कहना चाहें। फिलहाल मैंने अभी तक वह खत नहीं पढ़ा है।’

बता दें, शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने फैंस को तब चौंका दिया जब वह अचानक मुंबई के एक सिनेमाघर में जा पहुंचे। शाहिद बिना किसी को बताए मुंबई के चंदन थिएटर पहुंचे। इस दौरान शाहिद अपने फैंस से मिले। शाहिद थिएटर में ‘पद्मावत’ को लेकर ऑडियंस का रिएक्शन देखने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Exit mobile version