featured

‘टाइगर जिंदा है’ का सही से नाम भी नहीं ले पाए शाहरुख खान, जानिए रिपोर्ट….

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान का आज बर्थडे हैं। भाईजान के जन्मदिन के मौके पर पूरी इंडस्ट्री उन्हें विश कर रही है। सलमान की बर्थडे पार्टी का भी सारा इंतजाम हो चुका है। वहीं सलमान के अजीज दोस्त और बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने भी अपने फ्रेंड सलमान को जन्मदिन की बधाई दी है। एक इवेंट के दौरान शाहरुख सलमान को विश करते हैं। इस दौरान पहले तो शाहरुख से पूछा गया कि उन्होंने इस साल कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं। तो शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने, ‘लिप्स्टिक अंडर माय बुरका’ देखी, आनंद सर की ‘शुभ मंगल सावधान’ देखी, ‘दंगल’ मैंने इस साल देखी। ‘एक था टाइगर’ देखी अभी, सॉरी ‘टाइगर जिंदा है’। ‘बरेली की बरफी’ भी देखी। अब पिक्चरें ही देखता रहूं या मैं काम भी करूं।’

इसके बाद शाहरुख खान ने सलमान खान को बर्थडे विश किया। शाहरुख खान ‘जियो’ के इवेंट पर मौजूद थे। इसके चलते शाहरुख ने सलमान को विश करते हुए ‘जियो’ का भी प्रचार कर दिया। शाहरुख गाना गाते हुए कहते हैं, ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार…देखो दोनों काम कर लिए मैंने। भगवान उन्हें खूब तरक्की दें। मैं उनके फॉर्म में जाना चाहता था लेकिन मेरे बच्चे यही हैं। तो मैंने उसे मेसेज किया कि जब तू वापस आएगा फिर हम सेलीब्रेट करेंगे।’

बता दें, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 52 साल के हो गए हैं। सलमान खान ने मंगलवार रात को अपने जन्मदिन को कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान सलमान की पार्टी में कैटरीना कैफ और क्रिकेटर एमएस धोनी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Exit mobile version