शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ही कुछ ऐसी है कि वो पलभर में लोगों के दिल में बस जाते हैं. इसलिए तो फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी शाहरुख को चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
ट्विटर पर हुए 33 मिलियन फॉलोअर
शाहरुख खान ने ट्विटर पर 33 मिलियन फॉलोअर पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके सभी को इसके लिए धन्यवाद किया. इस वीडियो में शाहरुख ब्लैक टक्सीडो और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. शाहरुख बेहद स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं.
फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख बिखेरेंगे अपना जलवा
आपको बता दें कि शाहरुख जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. फिल्म में वो अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. शाहरुख की ये फिल्म फैंस के लिए बहुत स्पेशल होगी क्योंकि इस फिल्म में वो एक ड्वार्फ यानी की बटले आदमी की भूमिका निभाने जा रहे हैं.