साउथ इंडियन एक्टर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2 : द कॉन्क्ल्यूजन’ में काम करने के बाद उनकी खूब पॉपुलैरिटी बढ़ी है। वहीं अपनी इन दो फिल्मों में जबरदस्त काम करने के बाद उन्होंने देश के कई नामी एक्टर्स को पछाड़ दिया है। बाहुबली फेम एक्टर की फिजिक से लेकर उनकी बीयर्ड महिलाओं के लिए आकर्षण का मुख्य कारण बनी हैं। उस पर उनकी जबरदस्त एक्टिंग और तेवर ने देश के बाकी सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। एक टेलीविजन चैनल के सर्वे के मुताबिक ऑडियंस में इस वक्त सबसे पॉपुलर एक्टर ‘बाहुबली’ प्रभास हैं।
इस रेस में प्रभास ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है। इन सभी सुपरस्टार्स के बीच रेस में प्रभास ने इस टाइटल को हासिल किया है।रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में सोनी मैक्स के सर्वे में ये सामने आया कि बाहुबली सुपरस्टार प्रभास को देश की ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। इसी के साथ ही वह इंडिया में मोस्ट डिजायरेबल मैन बन गए हैं। बता दें, प्रभास की देश में ही नहीं विदेश में भी भारी संख्या में फैन फॉलोइंग है।
बाहुबली और बाहुबली 2 की सफलता के बाद प्रभास अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म का नाम है ‘साहो’। इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मेन लीड में हैं। फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। दर्शकों को प्रभास की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली और बाहुबली 2 में अपना जलवा दिखाने के बाद प्रभास से ऑडियंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।