अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में कोच की भूमिका निभाई थी और वो चाहते हैं कि उनका बेटा भी आगे चलकर हॉकी खेले। कोलकाता में रॉलय चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने कहा, ‘अबराम अभी छोटा है और कभी-कभी फुटबॉल खेलता है लेकिन मैं चहता हूं कि वो देश के लिए हॉकी खेले।
टीम के मालिक शाहरुख शान ने अपने फैंस से कहा कि वो उनकी टीम के नए कप्तान दिनेश कार्तिक का समर्थन करें। शाहरुख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोलकाता और बंगाल के लोगों को नए कप्तान दिनेश कार्तिक का समर्थन करना चाहिए ताकि वो टीम में खुश रहें।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी टीम के कप्तान कार्तिक और पुराने कप्तान गौती(गौतम गंभीर) बहुत ही शांत व्यक्ति हैं। मैं उन्हें कार्तिक का धन्यवाद भी नहीं कर सकता। मेरी उनसे काफी कम बात हुई लेकिन कप्तान बनने के बाद वो काफी खुश हैं। हमने अपनी टीम को नया करने का सोचा था।
शाहरुख ने कहा,‘इस सीजन में हमें टीम में बदलाव का मौका मिला और हमने ऐसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो कि टीम के साथ चार से पांच साल रह सकें। हम ऐसे खिलाड़ियों को आगे के लिए तैयार करना चहते हैं।’
कोलकाता ने अपने पहले मैच में आरसीबी के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी।