featured

शिल्पा शेट्टी ने श्रीदेवी को याद करते हुए शेयर किया एक वीडियो….

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड अब तक सदमे में है. श्रीदेवी बड़े पर्दे की एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि लोगों के दिलों के में खास जगह भी बनाई. श्रीदेवी के निधन से उनके परिवार और कई बॉलीवुड सेलेब्स को धक्का लगा है. उन्होंने 54 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. कई बॉलीवुड स्टार्स उनके साथ अपनी प्यारी यादों को शेयर कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने भी श्रीदेवी के साथ का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बता दें, यह वीडियो पिछले साल का है. वीडियो में शिल्पा, श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ का जिक्र कर रही हैं और बोल रही हैं कि थिएटर में जाकर फिल्म देखिए. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह वीडियो उनकी फिल्म के रिलीज होने के कुछ वक्त बाद की है. इस वीडियो में शिल्पा और श्रीदेवी के साथ करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में श्रीदेवी और शिल्पा काफी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं और करण और मनीष भी फुल एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा, श्रीदेवी को सभी एक्ट्रेस की स्टार बता रही हैं.

बता दें, श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबऊ में हुआ था. उनकी मौत का कारण एक्सिडेंटल ड्रोनिंग बताया गया था. दुबई में मौत होने की वजह से उनकी बॉडी को मुंबई लाने में 3 दिन का वक्त लगा था और उनकी बॉडी 27 फरवरी की रात को मुंबई पहुंची थी. इसके बाद 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. 4 मार्च को रामेश्वर में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया. इस दौरान उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी वहां मौजूद थीं.

Leave a Reply

Exit mobile version