Aiyaary Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म दो दिन में कुल 7 करोड़ 40 लाख रुपए कमा पाने में कामयाब रही है। फिल्म का शुक्रवार का बिजनेस 3 करोड़ 36 लाख रुपए और शनिवार का बिजनेस 4 करोड़ 4 लाख रुपए रहा। फिल्म के बारे में माना जा रहा है कि इसे बार-बार रिलीज डेट बदले जाने का नुकसान हुआ है। फिल्म पहले 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी और बाद में इसे 9 फरवरी के लिए शिफ्ट कर दिया गया। आखिरकार फिल्म को 16 फरवरी को रिलीज किया गया जिससे दर्शक कन्फ्यूज होते रहे।
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी कोई खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को कुल 2 स्टार दिए और इसे निराशाजनक बताया। फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल से जारी करते हुए तरण ने लिखा- फिल्म की कमाई में शनिवार को उछाल आया है और मेट्रो सिटीज में फिल्म का बिजनेस बेहतर रहा है। फिल्म को भारत में कुल 1754 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और अन्य देशों में इसे कुल 396 स्क्रीन्स मिली हैं।
कुल 2150 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई यह मल्टीस्टारर फिल्म उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसे की इससे उम्मीद की जा रही थी। आर्मी बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और रकुल प्रीत जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसे मिलिटेंट के रोल में हैं जो अपने डिपार्टमेंट की कुछ गुप्त जानकारियां लेकर फरार हो जाता है और उन्हें पकड़ कर लाने का काम मनोज बाजपेई को सौंपा जाता है।