featured

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की नई फोटो, पोस्ट देख आप हो जाएंगे भावुक…

Sonali Bendre shares new photo, you will be seen posting passionate ...

सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले अपने बेटे रणवीर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके बाल काफी छोटे-छोटे नजर आ रहे थे. अब सोनाली ने एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सोनाली के साथ दो दोस्त भी हैं जिसमें से एक सुजैन खान हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा है कि, ‘ये मैं हूं…और इस वक्त मैं बहुत खुश हूं. जब मैं लोगों से ये बोलती हूं तो वो मुझे अजीब तरीके से देखते हैं. मैं अब हर मोमेंट को खुलकर जीती हूं, हर वो मौका ढूंढती हूं जिसे मैं एंजॉय कर सकूं. हां कभी दर्द होता है लेकिन मैं अब वही कर रही हूं जो मुझे अच्छा लगता है जैसे जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं उनके साथ समय बिताती हूं. मैं बहुत ही लक्की हूं कि मेरे दोस्त मेरे लिए अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मुझसे मिलने आते हैं. मुझे कॉल, मैसेज करते हैं…मतलब कभी मुझे अकेला महसूस नहीं होने देते. थैंक यू हमेशा मुझे इतना प्यार देने के लिए. आजकल मैं तैयार होने में समय कम लगाती हूं क्योंकि अब मुझे अपने बालों पर कुछ करना नहीं होता.’

Leave a Reply

Exit mobile version