featured

सोनम कपूर ने सलमान खान का किया सपोर्ट! किया ये ट्वीट…

SI News Today

अभिनेत्री सोनम कपूर ने सुपरस्टार सलमान खान के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ रहेंगी. सलमान खान को वर्ष 1998 के काला हिरण मामले में पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं सोनम ने सुपरस्टार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. सोनम ने ट्वीट किया, “आप सर्वश्रेष्ठ हैं. हमेशा आपके साथ रहूंगी.” सलमान को जोधपुर की एक अदालत ने वर्ष 1998 में बॉलीवुड फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दुर्लभ काले हिरण के शिकार के मामले में गुरुवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी.

सलमान खान के सजा को मिलने के बाद बॉलीवुड के कई हस्तियां सपोर्ट में अपने बयान दिए. सलमान के पारिवारिक मित्र व खुद को उनका शुभचिंतक बताने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मेरी बेटी सोनाक्षी (सिन्हा) मेरे पहुंचने से काफी पहले सलमान के घर पहुंच गई थी और परिवार के साथ काफी समय बिताया. हम खान परिवार के बेहत करीब हैं और सलमान व उनके माता-पिता के प्रति सम्मान व आदर की भवाना रखते हैं.” शत्रुघ्न का मानना है कि अदालत का फैसला बहुत कठोर है और सलमान पहले ही इस मामले में काफी भुगत चुके हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version