सोनम कपूर इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहुजा के साथ जल्द ही शादी करने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम इस महीने आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इसी बीच उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट की जानकारी सामने आ गई है जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम मौजूद हैं.
लिस्ट में रणबीर-दीपिका के साथ मौजूद है ये सारे नाम
डेक्कन क्रॉनिकल पर छपी एक रिपोर्ट में सोनम की शादी की गेस्ट लिस्ट की डिटेल्स के बारे में रिवील करते हुए बताया गया कि इसमें स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज, सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, मोहित मारवाह, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, शानया कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम शामिल है. इसी के साथ फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यहां रणबीर कपूर भी मौजूद होंगे.
सुनने में ये भी आया कि काफी टाइम से सोनम और उनके परिवार वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. अब जल्द ही सोनम अपने बॉयफ्रेंड आनंद से शादी रचा लेंगी.
ये दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे जिसके बाद अब इन्होंने अपने इस रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाने का फैसला किया है.