अपने विवादित बयानों और तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली ‘बिग बॉस 7’ की कंटेस्टेंट और मशहूर मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने पति व्लाद स्तानेस्कु को अपने घर से निकाल दिया है. बता दें, अभी इनके शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे. पिछले साल अगस्त में सोफिया हयात ने व्लाद स्तानेस्कु से शादी रचाई थी और दोनों यूके में शिफ्ट हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सोफिया हयात ने पति व्लाड स्टेनेस्कु को अपने यूके स्थित घर से बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारे पोस्ट सोमवार को करते हुए अपने पति को ठग बताया और लिखा- ‘अब आप बाहर जा रहे हैं’.
दरअसल, सोफिया हयात को उसके पति की एक्स गर्लफ्रेंड ने कई सारे मैसेज किए, जिसमें उसने बताया कि उसका पति धोखेबाज और ठग है. व्लाद स्तानेस्कु की एक्स गर्लफ्रेंड ने सोफिया को बताया कि 2 साल पहले कुछ महीनों तक वह लंदन में व्लाद स्तानेस्कु के साथ रह चुकी हैं, लेकिन जब वह लंदन से शिफ्ट होने के बारे में सोचा तो उसने उसका (व्लाद स्तानेस्कु की एक्स गर्लफ्रेंड) सैमसंग का टैबलेट सहित कई चीज चुरा लिया था और अचानक से गायब हो गया था.
इसके बाद सोफिया ने व्लाद स्तानेस्कु की एक्स गर्लफ्रेंड के सभी मैसेज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया. बता दें कि शादी से पहले सोफिया ने अपने पति व्लाद को सिर्फ एक सप्ताह डेट किया था. सिर्फ एक सप्ताह डेट करने के बाद सोफिया ने अपनी सगाई का भी ऐलान कर दिया और फिर तुरंत ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. गौरतलब है कि उनकी शादी में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर आध्यात्म का मार्ग अपना लिया है, लेकिन मॉडल से नन बनी सोफिया अक्सर ही अपने विवादित बयानों और अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. नन बनने के लिए सोफिया ने मोहब्बत में मिले खराब एक्सपीरियंस को जिम्मेदार ठहराया था. बता दें, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह चार अन्य आरोपी फिल्मी सितारे सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम हैं.