featured

भारत के खिलाफ वनडे में हावी रहा है साउथ अफ्रीका, जानिए रिपोर्ट…

Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (1 फरवरी) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। 6 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने 1991-2017 के बीच 77 मैच खेले हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ही हावी रहा। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 45, जबकि भारत ने महज 29 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगा। भारत को साउथ अफ्रीका 1992-93 में 2-5, 2006-07 में 0-4, 2010-11 में 2-3 और 2013-24 में 0-2 से मात खानी पड़ी थी। इसके अलावा भारत ने यहां 1996-97 और 2001-02 में दो त्रिकोणीय सीरीज भी खेली हैं ,जिनमें जिम्बाब्वे और केन्या की टीमें शामिल थीं, लेकिन इन दोनों में दक्षिण अफ्रीका विजेता बनकर उभरा था।

दोनों टीमें सीरीज की शुरुआत जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में एक और अच्छी बात यह है कि उसके पास अब महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका को सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए उसके मुख्य बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स चोट खाकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा खायलिहले जोंदो पदार्पण कर सकते हैं।

पहले वनडे मैच में भारत अपने अंतिम एकदाश में ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं लग रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं, उनके बाद कप्तान विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर तथा धोनी आएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के भरोसे मैदान पर उतरेगी। उसके पास कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगिडी, अंदिले फेहुलकवायो के रूप में अच्छे विकल्प हैं।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, अंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो।

Leave a Reply

Exit mobile version