‘बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के शनिवार को इस दुनिया से विदा हो जाने के बाद बॉलीवुड शोक में डूबा है। कई फिल्मों में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके अभिनेता जीतेंद्र ने बातचीत में अपनी भावनाएं व्यक्त की। रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र ने कहा- के. राघवेंद्र राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ हम दोनों के लिए ही एक टर्निंग प्वाइंट थी। हम दोनों ही यह जानते थे कि किस तरह इसने हमारी तकदीर बदल दी थी। बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि फिल्म के लिए रेखा मेकर्स की पहली पसंद थीं।
जीतेंद्र ने बताया- शायद फिल्म श्रीदेवी की किस्मत में थी तो यह उन्हें मिली और यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसी के साथ बॉलीवुड ने श्रीदेवी के जादू को समझा। 25 फरवरी को फिल्म को रिलीज हुए 35 साल होने जा रहे थे और इससे एक दिन पहले श्रीदेवी इस दुनिया से विदा हो गईं। जीतेंद्र ने कहा कि मुझे जब इस बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ। श्रीदेवी मेरी कुछ सबसे करीबी को-स्टार्स में से एक थीं। हमने तकरीबन 15 फिल्में साथ की थीं।
जीतेंद्र ने कहा कि उनकी जिस बात की मैं सबसे ज्यादा तारीफ करता हूं, वह है उनका चीजों को लेकर समर्पण। उन्होंने कहा- मुझे याद है कि मैं मुझे जब भी श्रीदेवी के साथ डांस करना होता था तो मैं नर्वस रहा करता था। वह एक बहुत शानदार डांसर थीं और उनका हर स्टेप परफेक्ट होता था। उधर, मैं लगातार उनके साथ तालमेल बिठाने के लिए रिहर्सल करता रहता था। उन्होंने बताया कि वह एक शानदार महिला थीं, जिन्होंने हर किसी के दिल पर राज किया।