‘चांदनी’ के निधन से पूरे फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है। फिल्मी हस्तियां सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की बेटी की किरदार निभाया था। सजल अली श्रीदेवी की बड़ी जाह्नवी की हमउम्र हैं। फिल्म ‘मॉम’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल ने अपनी मां को खोया तो सजल को सहारा देने के लिए श्रीदेवी हमेशा खड़ी रहीं। अब श्रीदेवी के निधन के बाद सजल का दिल टूट गया और वह काफी दुखी हैं। सजल से अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया।
सजल के द्वारा शेयर की गई फोटो में श्रीदेवी और सजल खुश नजर आ रही हैं और श्रीदेवी ने सजल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। सजल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”मैंने एकबार फिर से अपनी मां को खो दिया।” श्रीदेवी के साथ एक्ट्रेस सजल का रिश्ता मां-बेटी का ही बन गया था। फिल्म ‘मॉम’ के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी।
बोनी कपूर द्वारा निर्मित फिल्म ‘मॉम’ में सजल के साथ पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दकी भी नजर आ चुके हैं। अदनान ने फिल्म में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब अदनान सिद्दकी से श्रीदेवी के निधन के बारे में सवाल किया गया तो अदनान ने कहा, मैं भी दुबई में ही हूं। मैं भी श्रीदेवी के भांजे की शादी में शरीक हुआ था। वह वहां पर थीं और हंसते हुए, डांस करते हुए और हमेशा की तरह सुंदर नजर आईं थीं। इस बात पर कौन विश्वास करेगा कि कुछ ही घंटों के बाद वह हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं। अदनान ने कहा, मैं फिल्म ‘मॉम’ में उनके साथ काम करते खदु को पुरस्कृत महसूस करता हूं। मुझे इस बात बेहद दुख है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहीं और हम दोबारा उन्हें नहीं देख सकेंगे।