featured

सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच होगी भिड़त!

Sunny Deol and Akshay Kumar will be in the middle!

वैसे तो अक्षय कुमार की फिल्में धड़ाधड़ पर्दे पर आती जा रही हैं और सफलता के नए आयाम गढ़ती जा रही हैं लेकिन अक्षय के लिए एक मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है जिससे वो काफी परेशान हैं. इस बार अक्षय कुमार के सामने सनी देओल चट्टान बनकर खड़े हो गए हैं.

क्या एक ही दिन रिलीज होंगी दो फिल्में?
इन दिनों अक्षय कुमार के सामने फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी मुश्किलें आने लगी हैं. अब आप सनी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को ही ले लीजिए. सनी की ये फिल्म बनकर तैयार है लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट चुनने में काफी परेशानी हो रही है. सनी से जुड़े सूत्रों ने ये बताया है कि ये फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. सनी ने पिछले दिनों ही ये रिलीज डेट चुनी है. पहले ये फिल्म अप्रैल में, फिर जून में, फिर जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 15 अगस्त को रिलीज होगी.

अक्षय के सामने आई फिर से मुसीबत
अगर सनी देओल की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती है तो इससे अक्षय कुमार के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी क्योंकि 15 अगस्त को ही अक्षय ने अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ की रिलीज डेट फाइनल की है. अगर ऐसा हुआ तो सनी देओल और अक्षय कुमार आमने-सामने होंगे. लेकिन मुकाबला दोनों के बीच कड़ा होगा.

Leave a Reply

Exit mobile version