दिल्ली: इस समय टीवी की दुनिया में शादियों का सीजन चल रहा है और भारती सिहं और आशका गोराडिया की शादी की तैयारियों के बीच अब एक और टीवी स्टार ने शादी कर ली है. ऐंड टीवी के सीरियल ‘वारिस’ के एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी ने अब रशियन मॉडल और वीडियो जॉकी अलेसिया राउत से शादी कर ली है. यह सिद्धांत की दूसरी शादी है. शादी में उनके कई दोस्त और टीवी सितारे नजर आए. अलेसिया और सिद्धांत लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं.
अलेसिया और सिद्धांत दोनों एक कॉमन फ्रेंड की वजह से साथ मिले. इसी साल 21 अप्रैल को इन दोनों ने सगाई की थी. अलेसिया ने अपनी शादी की कुछ बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन दोनों ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी की. शादी में सिद्धांत ने लाइट ब्लू कलर की शेरवानी और अलेसिया ने पिंक एंड स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहना है. यह दोनों ही अपनी शादी में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. आप भी देखें इन दोनों की शादी की झलक तस्वीरों में.
सिद्धांत सूर्यवंशी लम्बे समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ‘जमीन से आसमान तक’, ‘भाग्यविधाता’, ‘हमने ली है शपथ’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘वारिस’ जैसे कई शोज में सिद्धांत काम कर चुके है. सिद्धांत और उनकी पहली पत्नी की एक 12 साल की बेटी है, वहीं अलेसिया राउत भी सिंगल मदर हैं उनकी पिछली शादी से एक 11 साल का बेटा है. अलेसिया पेशे से मॉडल, वीजे और फैशन कोरियोग्राफर हैं.