फिल्म ‘पद्मावत’ का जादू अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. इस फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार कर चुकी है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को काफी विरोध के बीच 25 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म का विरोध तो लंबे वक्त से चला, इसके बावजूद फिल्म की कमाई बॉक्स-ऑफिस पर शानदार रही है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है.
300 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘पद्मावत’
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘पद्मावत’ भी 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इससे पहले फिल्म ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं, फिल्म ‘बाहुबली 2’ ही एक ऐसी फिल्म रही है जो 500 करोड़ क्लब में शामिल है. लेकिन, इन सबके बीच एक नया रिकॉर्ड ‘पद्मावत’ के नाम हो चुका है. बता दें, 2018 में ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है. अभी तक कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है.
‘पद्मावत’ के नाम हुआ यह रिकॉर्ड
गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावत’ ने अपने रिलीज के पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई थी, जो इस साल अभी तक किसी फिल्म ने नहीं की. इससे पहले ‘पैडमैन’ ने पहले दिन 10.26 करोड़, फिर ‘रेड’ ने 10.04 करोड़, ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ ने 6.42 करोड़ और ‘परी’ ने 4.36 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो पाई. वहीं, फिल्म ‘पद्मावत’ की इस सफलता पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से रणवीर सिंह ने कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक’ फिल्म है, जो उनके करियर में अहम रहेगी.
फिल्म की सफलता पर रणवीर ने क्या कहा?
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई. इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. रणवीर ने बताया, “‘पद्मावत’ हमारे देश की एक ऐतिहासिक फिल्म है. मुझे बेहद खुशी है और मैं अभिभूत हूं कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों द्वारा पंसद की गई.” उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब है और मेरी पहली फिल्म 300 करोड़ में शामिल हुई है. ‘पद्मावत’ की यादें बहुत खास होंगी.” उन्होंने खिलजी जैसी भूमिका के लिए भंसाली का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि यह हमेशा उनके काम को चमकाएगी.