फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सॉन्ग ‘बम दिग्गी दिग्गी’ में नजर आईं एक्ट्रेस साक्षी मालिक ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से फैंस का ध्यान आकर्षित कर लिया है. उनका ये सॉन्ग इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय रहा और साथ ही इसी के साथ लोगों की निगाहें भी साक्षी पर टिक गई. साक्षी के गॉर्जियस लुक्स की हर तरफ चर्चा की जा रही है.
फिल्म के इस गाने में साक्षी ने बेशक चार चांद लगा दिए. हालांकि जब फैंस ने इसके लिए उनकी तारीफ की तो उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बिलकुल एक सपने जैसा है. साक्षी ने बताया कि उन्होंने भी ये नहीं सोचा था कि वो एक एक्ट्रेस बनेंगी. उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की थी और इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हुईं.
कौन है साक्षी मालिक?
आपको बता दें कि साक्षी दिल्ली की रहनेवाली हैं. उन्होंने बी टेक में ग्रेजुएशन किया हुआ है. लेकिन उनका सपना था कि वो मॉडलिंग करें. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग में फुल टाइम करियर की शुरुआत की. अपने फैशन सेंस और ब्यूटी के चलते वो जल्द दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गईं.
साक्षी ने कई सारे पॉपुलर ब्रैंड्स के एड के लिए भी शूट किया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी पॉपुलैरिटी अब बढ़ती नजर आ रही है.