बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 102 नॉट आउट में बिजी हैं। वह इस फिल्म में एक बूढ़े आदमी के किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। वहीं अब इस फिल्म के गाने ‘बडुम्बा’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस गाने से जुड़ी एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है जिसके बाद से यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोर रही है। गाने की तस्वीर को अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यो बेबी बडुम्बा!!’ शेयर की गई फोटो में अमिताभ एकदम अलग ही अवतार मे दिख रहे हैं। वह इसमें सफेद दाढ़ी और लंबे सफेद बालों में हैं। उन्होंने आंखों पर गॉगल लगा रखे हैं और उनके पीछे कुछ डांसर्स दिखाई दे रही हैं। लाल टी-शर्ट और हल्के नीले कोट में अमिताभ का लुक काफी कूल नजर आ रहा है। वह इसमें काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस फोटो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही अमिताभ ने इस गाने से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस गाने को अमिताभ ने अपनी आवाज में गाया है। पूरा गाना कब रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। वह इससे पहले फिल्म ओह माइ गॉड जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में अमिताभ के साथ एक्टर ऋषि कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे। दोनों एक्टर करीब 27 साल बार एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ ऋषि कपूर के पिता के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ 102 साल के नजर आएंगे। वहीं ऋषि कपूर 75 साल के अमिताभ के बेटे के रूप में नजर आने वाले हैं। बता दें यह फिल्म 4 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।