featured

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाने वालों को ये फिल्म देगी जवाब, जानिए रिपोर्ट…

2016 में उरी में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सर्जिकल स्ट्राइक पर निर्देशक सुजाद इकबाल खान फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ रखा गया है. मेकर्स ने आज इस फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

भारतीय सेना के संघर्ष को दर्शाती है ये फिल्म
फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना द्वारा किए गए संघर्षों को बड़े पर्दे पर दर्शाएगी. फिल्म के नए पोस्टर को भी हमारी भारतीय सेना को डेडिकेट किया गया है. फिल्म के पोस्टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये देशभक्ति पर आधारित फिल्म है.

2018 में ही रिलीज होगी ये फिल्म
इस फिल्म की रिलीज डेट को घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बताया गया कि ये फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में दीपराज राणा, मीर सरवर, लाखा लखविंदर सिंह, जिमी शर्मा, संजय सिंह, अमित पाठक और वेदिता प्रताप सिंह ने काम किया है. इस फिल्म का निर्माण विजय वल्भानी और सोनू जैन ने मिलकर किया है.

आपको बता दें कि 2016 में जम्मू कश्मीर के आर्मी बेस में हुए एक आतंकवादी हमले में 17 सिपाहियों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 11 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई की थी. ये फिल्म उन शाहीदों को नमन करती है.

Leave a Reply

Exit mobile version