featuredमेरी कलम से

यादों के वो मीठे पल

Those sweet moments of memories.

    

क्या तुम्हे पता है मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल कौन सा होता है…

जब सिर्फ हम और हमारे बीच का प्यार साथ होता है…

और जब भी वो पल मेरे दिलो-दिमाग में आता है…

एक अजीब सी बेचैनी होती है, प्यार का एहसास होता है…

वो प्यार जो तुम मुझसे करते हो…

जो मुझे तुम्हारी आखों में दिखता है…

हां वही प्यार जो तुमसे मिलने का बाद मिलता है…

जब भी मन शांत होता है, दिल में बस तुम्हारा खयाल आता है….

फिर तुम्हारी शरारते याद आती है और दिल खुशी से झूम उठता है…

जब तुम मुझे प्यार से छूते हो, मेरे बालों के संग खेलते हो…

वो सबसे ज्यादा सुकूनभरा पल होता है, जब तुम मुझे अपने बाहों में जकड़ते हो…

तुम्हारी आखों में अपने लिए प्यार झलकता देख, उसी में डूब जाने का दिल करता है…

और एक बार से तुम्हारा प्यार पाने को दिल करता है…

By Shambhavi Ojha

Leave a Reply

Exit mobile version