featured

टाइगर श्रॉफ बनेंगे दूसरे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़…

दिल्ली: 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ तीन एक्टर्स के लिए काफी खास थी. इस फिल्म से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तीनों नए कलाकारों के साथ आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले तीनों कलाकार आज एक अच्छे मुकाम पर हैं. बता दें, अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है और इसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे.

गौरतलब है कि करण जौहर ने काफी वक्त पहले इस फिल्म को लेकर जानकारी दी थी कि इस फिल्म में टाइगर लीड रोल में दिखेंगे लेकिन इसके बाद इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने न आने की वजह से ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि यह फिल्म बंद हो गई है लेकिन सोमवार को अचानक करण ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इन खबरों को झूठा साबित कर दिया है.

फिल्म के इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं और इसमें लिखा हुआ है ‘एडमिशन ओपन 2018’. बता दें, इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा.

Leave a Reply

Exit mobile version