टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आनेवाली फिल्म ‘बागी 2’ का ट्रेलर कल यानी की बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का एक वीडियो जारी किया है. इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली नडियाडवाला एंड ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “रोन्नी अब लौट आया है. बागीयों के साथ एक्शन करने का समय अब आ गया है. ‘बागी 2’ के ट्रेलर को रिलीज होने में अब 1 दिन बचा हुआ है.”
सीरियस अंदाज में नजर आए टाइगर श्रॉफ
फिल्म के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में टाइगर पानी में बैठे अपने एक्शन भरे गंभीर अंदाज में नजर आए. इस फिल्म से इससे पहले टाइगर के कुछ लुक पोस्टर भी देखें जा चुके हैं. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक्शन और फाइट सीन्स से भरी होगी.
मेकर्स ने की ‘बागी 3’ की घोषणा
आपको बता दें कि सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की कि ‘बागी 2’ के बाद दर्शकों के लिए इस फिल्म क तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर इस साल दिसंबर से ‘बागी 3’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर और दिशा के साथ ही प्रतीक बब्बर, अरमान कोहली, मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा ने भी काम किया है. ये फिल्म 30 मार्च, 2018 को रिलीज होने जा रही है.