featured

महज 10 दिन में टाइगर ने छुआ 400 करोड़ का आंकड़ा…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने महज 10 दिन के भीतर 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फिल्म ने 10 दिनों के भीतर 400 करोड़ की कमाई कर ली है। गिरीश ने यह आंकड़ा फिल्म द्वारा भारत में अन्य देशों में की गई कमाई को जोड़ कर बताया है। बता दें कि फिल्म ने विदेशों में अब तक कुल 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म अब तक तमाम रिकॉर्ड बना चुकी है। भारत में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने महज 2 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था और तीसरे दिन यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। चौथे दिन तक फिल्म का बिजनेस 150 करोड़ हो गया था और पहला हफ्ता पूरा होते-होते इसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी। 10वें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 250 करोड़ रुपए हो गया था।

फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसे न्यू ईयर की छुट्टी का भी पूरा फायदा मिला है और अब तक नहीं रिलीज हुई किसी अन्य अच्छी फिल्म का भी। विदेशों में फिल्म द्वारा किया गया 100 करोड़ का कलेक्शन और बाकी कमाई को जोड़ कर फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।

Leave a Reply

Exit mobile version