साउथ के सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली-2’ को सेंसर बोर्ड ने चीन में फिल्म रिलीज करने के लिए हरी झंडी दे दी है। भारत में सुपरहिट रही फिल्म ‘बाहुबली-2’ वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, फिल्म की अभी तक रिलीज डेट तय नहीं हो सकी है। खबरों के अनुसार, जल्द ही फिल्म चाइना के सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। खास बात यह है कि फिल्म ‘बाहुबली’ का फर्स्ट पार्ट चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म चीन में भी सुपरहिट साबित हुई थी।
फिल्म ने 1.21 मिलियन डॉलर (7 अरब 89 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। फिल्म ‘बाहुबली-2’ को ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ को पछाड़ने के लिए इससे ज्यादा का कलेक्शन करना पड़ेगा। हालांकि, फिल्म ‘बाहुबली-2’ का अब तक का कुल कलेक्शन 1700 करोड़ रुपए का हो चुका है। ऐसे में, चाइना में रिलीज के साथ फिल्म के 2000 करोड़ क्लब में एंट्री मारने का मौका है।
बॉलीवुड की कई फिल्में चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चीन में 1200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 800 करोड़ रुपए की कमाई की। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 234 करोड़ रुपए की कमाई की। एसएस राजमौली के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘बाहुबली-2’ में प्रभास, राणा डग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया नजर आए थे।
फिल्म ‘बाहुबली-2’ को भारत में करीब 8000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म सिनेमाघरों में कई दिनों तक हाउसफुल रही थी। दरअसल, फिल्म के निर्देशक ने फिल्म के पहले पार्ट में दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए एक सवाल छोड़ा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दर्शकों को इसका जवाब फिल्म के दूसरे पार्ट में पता चला था।