TV actor Karan Patel's wife's miscarriage!
सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के लीड एक्टर करण पटेल असल जिंदगी में जल्द ही पिता बनने वाले थे, लेकिन अब एक दुखद खबर आ रही है. करण की पत्नी अंकिता भार्गव के पिता अभय भार्गव ने को बताया है कि अंकिता का मिसकैरेज (गर्भपात) हो गया है. अंकिता के पिता ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि अंकिता अब बेहतर महसूस कर रही हैं. खबर है कि यह घटना हाल ही में हुए एक टेलीविजन अवॉर्ड फंक्शन के बाद यह दुर्घटना हुई. इस अवॉर्ड फंक्शन में अंकिता, करण के साथ गई थीं.
करण पटेल और अंकिता भार्गव ने तीन साल पहले शादी की थी. करण, अंकिता से अभय भार्गव के घर हुई एक पार्टी में मिले थे. बता दें कि अभय भार्गव सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में करण के ससुर का किरदार निभाते हैं. इस सीरियल में करण के भाई बनने वाले उनके को-एक्टर अली गोनी ने करण और अंकिता की जोड़ी मिलाई थी.
बता दें कि करण पटेल ने सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में करण 8 साल नजर आए थे. इसके अलावा करण सीरियल कस्तूरी, काव्यांजली, करम अपने अपने जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. करण की पत्नी अंकिता भी एक एक्ट्रेस हैं और सीरियल ‘देखा एक ख्वाब’ में नजर आ चुकी हैं.