featured

उर्मिला ने कहा- अक्षय सर के साथ काम करना है मेरे लिए बेहद खास…

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला ने फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ काम किया है. ये फिल्म आज ही रिलीज की गई है जो बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में काम करने को लेकर उर्मिला ने कई सारी मजेदार बातें शेयर कीं.

उर्मिला ने किया ‘पैडमैन’ में काम
उर्मिला ने ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ काम किया है. इस फिल्म से जुड़ी कई सारी मजेदार बातें उर्मिला ने बताईं. जब उनके फिल्म में कैरेक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस फिल्म में सावित्री का रोल निभा रही हूं, जो पैडमैन अक्षय की बनाई हुई नैपकिन को सोनम कपूर यानि परी से खरीदती है. इस फिल्म में आगे मैं रियल पैडमैन से मिलती हूं. मेरा कैरेक्टर पैडमैन के मिशन में कॉन्ट्रीब्यूट करता है.’

अक्षय के साथ काम करना था मेरे लिए स्पेशल
जब अक्षय के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उर्मिला ने कहा कि, ‘ये भूलने लायक नहीं है मेरे लिए. एक ऐसे स्टार के साथ काम करना जिन्होंने खुद को सुपरस्टार बनाया है जिन्हें मैं बहुत फॉलो करती हूं और उनकी फिल्में मैं अपने बचपन से देखती आ रही हूं तो अचानक मुझे इस फिल्म में काम मिला जिसकी वजह से मैं अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर पाई, जो कि मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है.’

इस फिल्म से कई मजेदार बातें जुड़ी हैं
उर्मिला ने इस फिल्म के सेट पर हुई कुछ मजेदार बातों का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘जब मैंने पहली बार अक्षय सर को देखा तो मैं अचंभित रह गई उनकी पर्सनालिटी और लुक को देखकर. मैं सही मायनों में ये भूल गई थी कि मैं शूट पर हूं और बस उन्हें देखे जा रही थी और ये सोच रही थी कि वही अक्षय कुमार हैं, वो सुपरस्टार हैं.’

Leave a Reply

Exit mobile version