featured

भारी बारिश के कारण ढह गया वरुण-आलिया की ‘कलंक’ का सेट…

SI News Today
Varun-Ali's 'stigma' set for heavy rain caused ...

’कलंक’ की शूटिंग 15 दिन के लिए रोक दी गयी हैं. वजह है मुंबई का खराब मौसम आंधी तूफान के कारण सेट ढह गया है. ऐसे में शूटिंग मुमकिन नहीं है. दिल्‍ली की हालत एक बारिश में ही ऐसी हो गई है तो वहीं मुंबई पिछले कुछ समय से मूसलाधार बारिश और पानी भरने की समस्‍या से जूझ रहा है. भारी बारिश के चलते करण जौहर के प्रोडक्‍शन में बन रही फिल्‍म ‘कलंक’ का सैट कुछ ऐसा धराशायी हुआ कि शूटिंग ही रोकनी पड़ गई है.

इससे पहले फिल्म के सेट पर दो सांप के आ जाने से अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई थी. उसके बाद शूटिंग वापस शुरु हो गई और दोनों सांप को जंगल में छोड़ दिया गया. कलंक फिल्म को एपिक ड्रामा के रूप में 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में रचा गया है. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version