Varun Dhawan and Shraddha Kapoor came to the 'High Rated Gabbarro'!
@Varun_dvn @ShraddhaKapoor @GuruOfficial
पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का ‘हाई रेटेड गबरू’ सुपरहिट गाना है और गुरुवार को अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. दरअसल इसकी वजह है इस गाने का नया अंदाज जिसे लेकर आए हैं वरुण धवन और श्रद्धा कपूर. पिछले साल इस जोड़ी ने यह गाना एक स्टूडियों में शूट किया था, जिसका वीडियो आखिरकार रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के को-स्टार और फेमस डांसर्स धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी थिरकते दिख रहे हैं. यह गाना कॉरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘नवाबजादे’ में नजर आने वाला है. इस फिल्म में धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक मुख्य रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन जहां रेमो डिसूजा करेंगे वहीं इसका निर्देशन जयेश प्रधान करेंगे. आप भी देखें ‘हाई रेटेड गबरू’ का यह नया अंदाज. यह गाना गुरू रंधावा ने ही लिखा है, जो काफी प्रसिद्ध हुआ था. इस गाने से जुड़ने पर एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने कहा था, ‘राघव, पुनीत और धर्मेश बहुत टैलेंटेड लड़के हैं. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने में काफी मजा आया.’ इस गाने में वरुण और श्रद्धा काफी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.