featured

जब 10 घंटे तक चंदेरी की गर्मी में साइकल चलाते रहे वरुण धवन, जानिए रिपोर्ट…

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई-धागा’ के सेट से इन दिनों कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म में वरुण और अनुष्का का लुक बेहद सिंपल है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में वरुण को फिल्म सुई धागा के लिए करीब 10 घंटे तक चिलचिलाती गर्मी में साइकल चलानी पड़ी। फिल्म में एक टेलर का किरदार निभा रहे वरुण धवन ने मध्यप्रदेश के चंदेरी में करीब 10 घंटे तक तेज गर्मी में साइकल चलाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण ने चंदेरी के भारी तापमान के बीच फिल्म की शूटिंग के लिए अनुष्का के साथ साइकल का सीन शूट किया। इस दौरान उन्होंने 10 घंटे तक साइकल चलाई।

सीन पूरा होने के बाद दोनों स्टार्स को सड़ी गर्मी से काफी राहत मिला। बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म’ सुई धागा’ के शूट के दौरान ही वरुण के कंधे पर भी चोट लग गई थी। फिल्म में एक सीन है जहां उन्हें सीड़ियों पर लड़ाई करनी थी। इस दौरान वरुण का पैर फिसलने से वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई। फिल्म सुई धागा में वरुण एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वरुण मौजी का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म में ममता का किरदार निभा रही हैं जो एंब्रॉइडरी करती है।

वरुण ने फिल्म के बारे में बताया था कि ‘गांधी से लेकर मोदी जी तक सबने मेड इन इंडिया का मंत्र कहा। फिल्म सुई धागा के जरिए मैं भी यह मेसेज दे रहा हूं, मुझे इस बात पर गर्व है। शरत की लिखी यह कहानी मुझे बहुत पसंद आई। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिला। अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म के जरिए साथ आ रहे हैं। मुझे यकीन है हम कमाल कर के दिखाएंगे।’

Leave a Reply

Exit mobile version