featured

वासु कालरा ने पुनीश के साथ बहन बंदगी के रिश्ते पर रखी राय, जानिए….

पिछले दिनों ऐसी खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बिग बॉस के घर में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की बढ़ती नजदीकियों की वजह से कालरा के पिता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दोनों को एक-दूसरे के करीब देखने की वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशर हो गया था। हालांकि बंदगी के भाई वासु कालरा ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि उनके पिता एकदम ठीक-ठाक हैं।

बातचीत में वासु ने कहा- मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं। हमने शुरुआत से मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और ऐसा लगता है कि चीजों को बेवजह तूल दिया जा रहा है। मेरे पैरेंट्स खासतौर से मेरे पिता एकदम ठीक हैं। उन्होंने किसी डॉक्टर के पास जाकर परामर्श ही नहीं लिया है तो अस्पताल में भर्ती होने की बात कहां से आती है।

जब वासु से पूछा गया कि क्या बंदगी और पुनीश के रोमांस से परिवार पर किसी तरह का असर पड़ा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा- बिलकुल नहीं। हमारे मन में बंदगी के लिए कोई बुरी भावना नहीं है। हमें उसपर गर्व है। हमें पूरा विश्वास है कि पुनीश के साथ उसका रिश्ता केवल गेम के लिए है और उसके आगे कुछ नहीं है। घर में बने रहने के लिए यह उसकी रणनीति है। उन्होंने कहा कि एक बार बंदगी घर से वापस आ जाए तो वे सारी चीजों पर उनसे स्पष्टिकरण ले लेंगे और फिर किसी निर्णय पर पहुंचेंगे।

वासु ने बताया- अगर आप पहला एपिसोड देखेंगे तो उसमें बंदगी खुद बताती हैं कि वो कैसे घर के अंदर एक झूठा रिश्ता बनाएंगे और ठीक यही वो कर रही है। हां अगर उसका पुनीश के साथ रिश्ता असली है तो हम उससे खुश नहीं हैं लेकिन अभी हम उसे जज नहीं कर सकते। हम उससे बात करेंगे और उसके वापस आने पर सफाई मांगेगे। फिलहाल हमारे परिवार के सदस्य बिलकुल भी व्याकुल नहीं हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version