शाहरुख खान बहुत जल्द ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इन दिनों वो निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं. 7 सालों के बाद शाहरुख खान एक बार फिर डॉन के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
जल्द होगी ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू
शाहरुख खान की कुछ साल पहले आई फिल्म ‘डॉन’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. 7 सालों बाद आ रही ‘डॉन 3’ में शाहरुख एक बार फिर डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा फिर से काम करेंगी या फिर दीपिका पादुकोण लेकिन नई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि किसी नई हिरोइन को शाहरुख के अपोजिट इस फिल्म में कास्ट किया जाएगा. फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने आईएएनएस से कहा है कि, ‘दीपिका डॉन का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा होंगी या नहीं इस सवाल पर रितेश चुप रह गए. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कंफर्म करते हुए ये कहा है कि, ये दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी बल्कि इस फिल्म से किसी नए चेहरे को बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा.’
अबू धाबी में होगी शूटिंग
शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग दुबई और अबू धाबी में की जाएगी. और शाहरुख खान के साथ कोई नई लड़की इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी. क्योंकि फिलहाल आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में शाहरुख इन दिनों बिजी हैं इसीलिए ‘डॉन 3’ की शूटिंग साल 2019 में शुरू की जाएगी.